हमने उनके सामने पहले तो खंजर रख दिया
फिर कलेजा रख दिया, दिल रख दिया, सर रख दिया।
(-'दाग)
======================================================
"वफ़ा जिससे की बेवफा हो गया
जिसे बुत बनाया ख़ुदा हो गया।"
(-हफ़ीज़ जालन्धरी)
==============================================
"कुछ इस अदा से आज वो पहलूनशीं रहे
जब तक हमारे पास रहे हम नहीं रहे।"
(जिगर मुरादाबादी)
शब्दार्थ : (1) पहलूनशीं = पहलू में बैठे
"वफ़ा जिससे की बेवफा हो गया
जिसे बुत बनाया ख़ुदा हो गया।"
(-हफ़ीज़ जालन्धरी)
==============================================
"कुछ इस अदा से आज वो पहलूनशीं रहे
जब तक हमारे पास रहे हम नहीं रहे।"
(जिगर मुरादाबादी)
शब्दार्थ : (1) पहलूनशीं = पहलू में बैठे
No comments:
Post a Comment